Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर और अजमेर की 10 ग्राम पंचायतों में 78.66 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

जयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर और अजमेर जिले की 10 ग्राम पंचायतों में आज मतदान स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इन पंचायतों में कुल 78.66 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना के साथ इन 10 पंचायत में चुनाव सम्पन्न करवाए गए। उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण की 9 पंचायतों में 78. 46ः मतदाताओं ने मतदान किया, वही जयपुर की एक पंचायत पर 82. 37ः मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उपसरपंच के लिए 23 जनवरी को चुनाव होगा।
श्री मेहरा ने बताया कि इन 10 पंचायतों में 63 मतदान केंद्रों पर 54 हजार 524 मतदाताओं में से 42889 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
रामसिंह
वार्ता
image