Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थानी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम सिख विद्यार्थी को स्वर्ण पदक

बाड़मेर, 23 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के सुप्रतिष्ठित अनुवादक, रंगकर्मी, लेखक एवं जिला आबकारी अधिकारी सरदार भूपेन्दर सिंह को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थानी में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गुरुवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्वर्ण पदक प्रदान किया।
श्री सिंह ने वर्द्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से जून 2019 में आयोजित एम. ए. राजस्थानी की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया किया था। इन दिनों पाली में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री सिंह इससे पहले अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी एवं पंजाबी में भी एम. ए.कर चुके हैं। वह रंगमंच के जाने माने कलाकार हैं। कन्या भ्रूण हत्या एवं नशे के खिलाफ अनेक नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। वह राजस्थानी, हिन्दी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी भाषाओं में परस्पर अनुवाद करने में माहिर हैं।
सरदार भूपेन्दर सिंह राजस्थानी भाषा और साहित्य से जुड़े अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी निभा चुके हैं। राजस्थानी में एम.ए.कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले वह प्रथम सिख विद्यार्थी हैं।
भाटी सुनील
वार्ता
image