Friday, Mar 29 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

जयपुर 25 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में महामारी अध्यादेश 2020 निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर गत 24 घंटों में 177 मामलों में कार्यवाही कर बीस हजार रूपये का जुर्माना वसूला वहीं रात्रि में यातायात नियमों के उल्लंघन पर गत 24 घंटों में 29 वाहनो पर कार्यवाही कर सात लाख 13 हजार आठ सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार महामारी अध्यादेश जयपुर शहर में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 177 मामलों में कार्यवाही कर 20 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके तहत सार्वजनिक स्थान एवं कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर गत 24 घंटों में सात व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 3500 रूपये का जुर्माना वसूला गया वहीं सार्वजनिक स्थान पर लोगो द्वारा थूकने पर विगत 24 घंटों में एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर दो सौ रूष्पये का जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 169 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 16 हजार तीन सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया।
रिपोर्ट के अनुसार शहर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक दो लाख दस हजार 549 मामलों में कार्यवाही की गई तथा दो करोड़ 72 लाख 50 हजार चार सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image