Friday, Apr 19 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा का एक लाख रूपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

कोटा, 29 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कोटा के कुख्यात एवं एक लाख रुपए का ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश कोटा के छावनी क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी निवासी असलम शेर खान उर्फ चिंटू पुलिस ने गुरुवार देर रात को कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरा गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस की छह टीमों ने उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने गत 18 जनवरी को तीन सप्ताह में उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने बदमाश पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था। हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों में लिप्त हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू पिछले काफी समय से फरार था। उसे हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और इस मामले में फरारी के दौरान जमानत के लिए उसने उच्चतम न्यायालय में अपील की लेकिन गत 18 जनवरी को उसकी जमानत अर्जी खारिज कर पुलिस को तीन सप्ताह में गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए थे।
हाड़ा जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image