Friday, Mar 29 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भीलवाड़ा जिले में ज़हरीली शराब से चार लोगों की मौत

भीलवाड़ा 29 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ क्षेत्र में ज़हरीली शराब से आज चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में हथकढ़ शराब के सेवन के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। पांच लोगों को एमजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल टीमें उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मृतकों मेें सत्तुडी कंजर, हजारी बैरवा, दलेल एवं सरदार भाट शामिल हैं।
उधर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पालिका चुनाव के बावजूद अवैध शराब की बिक्री होने एवं इससे चार लोगों की मौत हो जाने के बाद इस मामले में थाना माण्डलगढ़ के सर्कल इंस्पेक्टर मनोज कुमार चोधरी, हैड कांस्टेबल जगदीशचंद्र एवं कांस्टेबल शिवराज को निलंबित कर कर दिया है। इनके खिलाफ सरकारी आदेशों के उल्लंघन करने के मामले में राजस्थान सर्विस रुल्स के नियम सोलह के तहत चार्जशीट दी जायेगी। विभागीय जांच होने तक तीनों निलम्बित रहेंगे।
महेश जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image