Friday, Mar 29 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एक करोड़ के स्वर्ण आभूषण, साढ़ दस लाख रुपये नगद जब्त

श्रीगंगानगर, 02 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध कार से करीब एक करोड़ के सोने के आभूषण और करीब साढ़े 10 लाख रुपये की नगद बरामद करके कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
चूरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने आज बताया कि कल देर रात जिला पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) के एक टीम और रतनगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर रतनगढ़-सुजानगढ़ मार्ग पर पडिहारा के पास मेगा हाईवे पर एक ब्रेजा गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें पीछे की सीट के पीछे एक गुप्त कैबिन में रखे 2000 और 500 के नोट बरामद हुए। सीट पर एक छोटा स्टील का बक्सा मिला जिसमें सोने के आभूषण के साथ कुछ नकदी मिली।
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 10 लाख 47 हजार रुपए नगद और 1836.85 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद हुई। कार में सवार सुशांत, दिब्येंदु और दिनेश हिरासत में ले लिया गया। तीनों पश्चिम बंगाल के हैं। कड़ी पूछताछ करने पर वे ज्वेलरी और नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इनके पास ज्वेलरी की खरीद और बेच के कोई बिल नहीं मिले। लिहाजा ज्वैलरी और नकदी को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया। फिलहाल तीनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image