Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर संभाग को ई-गर्वेनेन्स सेवाओं में बनाना है अव्वल-शर्मा

जयपुर, 02 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जयपुर संभाग को ई-गर्वेनेन्स में अव्वल बनाना है इसके लिये सभी को समन्वय कर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
ड़ा शर्मा ने आज संभाग के समस्त जिलों में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीन एवं ई-मित्र कियोस्क की उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान करते हुये ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
गौरतलब है कि ड़ा शर्मा ने पिछले माह संभाग के पांच अलग-अलग जिलों में आवंटित सभी 2995 ई-मित्र प्लस मशीनों को इन्स्टाॅल करने और उन सभी के निरीक्षण कराने के निर्देश प्रदान किये थे। उन्होंने समस्त मशीनों को आमजन के उपयोग हेतु काम में लेने के निर्देश भी दिये थे। इसकी अनुपालना में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सभी मशीनों को इन्स्टाॅल कर दिया है इसके साथ ही 2621 ई-मित्र प्लस मशीनों के निरीक्षण एवं मरम्मत का कार्य भी पूर्ण हो गया है और 2939 मशीनों के माध्यम से ट्रांजक्षन किया जाना भी सुनिश्चित किया है।
रामसिंह
वार्ता
image