Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


होमगार्ड़ सेवा वाॅलंट्री सर्विस है-साहू

अजमेर 03 फरवरी (वार्ता) राजस्थान होमगार्ड पुलिस सेवा के महानिरीक्षक उत्कल रंजन साहू ने कहा है कि होमगार्ड सेवा एक ..वॉलंट्री सर्विस.. है और उन्हें स्थाई करने का एक्ट में ही प्रावधान नहीं है।
श्री साहू आज यहां राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय पर डीपीसी बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल जिसमें होमगार्ड को नियमित करनेकी मांग के जवाब में श्री साहू ने स्पष्ट कहा कि होमगार्ड को स्थाई अथवा नियमित करने की मांग वाजिब नहीं है। यह एक वॉलंट्री सेवा है जिसके तहत उन्हें जरुरत के समय ही काम में लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में होमगार्ड सेवा कार्मिकों को वर्तमान में 85 फीसदी काम दिया जा रहा है और इसमें बढ़ोतरी की भी संभावनाएँ है। पहले यह प्रतिशत 30-35 ही था लेकिन होमगार्ड के महत्व और सेवा को देखते हुए सरकार व विभाग के स्तर पर उन्हें सुविधा दी जा रही है। चूंकि गाइडलाइंस में स्थाई का प्रावधान नहीं है इसलिए उनकी नियमित करने की मांग भी वाजिब नहीं है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image