Friday, Apr 19 2024 | Time 07:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर जिले में राष्ट्रीय और राजमार्गों पर 50 जगह चक्का जाम

श्रीगंगानगर, 06 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चल रहे किसान आंदोलन के तहत राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर आज 50 जगहों पर किसानों ने धरने लगाकर चक्का जाम किया।
दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्काजाम के दौरान इन सभी जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी देखी गई। सड़क यातायात पूर्ण रूप से ठप रहा। मजदूरों और व्यापारिक संगठनों के साथ अन्य कई संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा चक्का जाम का समर्थन किया गया। इन संगठनों और संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी चक्का जाम में शामिल हुए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी जगहों पर चक्का जाम शांतिपूर्वक रहा। कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। चक्काजाम शांतिपूर्वक निपट जाने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। लगभग तीन घंटे राजस्थान रोडवेज, लोक परिवहन सेवा सहित निजी बसों का भी आवागमन ठप रहा। इससे लोगों को परेशानी भी हुई। सैन्य वाहनों, रोगी वाहनों और विद्यार्थियों को ले जा रहे वाहनों को चक्का जाम के दौरान नहीं रोका गया।
श्रीगंगानगर जिले में चक्का जाम को कामयाब बनाने की जिम्मेवारी किसान संगठनों ने संभालीं, जिसमें ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस), अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, जय किसान आंदोलन, किसान आर्मी, एटा सिंगरासर नहर निर्माण समिति मुख्य रूप से शामिल रहे। वामपंथी दलों, आप पार्टी तथा कांग्रेस द्वारा इसका समर्थन किया गया। धरना स्थलों पर इन दोनों के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी नजर आए।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के सभी मार्गों पर चक्का जाम रहा। नेशनल हाईवे 62 पर अबोहर-पंजाब मार्ग पर साधुवाली चेक पोस्ट, कालूवाला-नाथावाला बाईपास पर बारहमासी नहर पुल के समीप, सूरतगढ़ रोड बाईपास और मिर्जेवाला बाईपास पर किसान संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य दोपहर 11:30 बजे ही धरना लगाने के लिए एकत्रित हो गए। इन धरना स्थलों पर सभाएं भी की गईं जिसमें अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस प्रकार पूरे जिले में पूरे 50 स्थानों पर चक्का जाम किए जाने से तीन घंटे तक जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image