Friday, Mar 29 2024 | Time 20:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में 14 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन

जयपुर 09 फरवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी 14 फरवरी को मैराथन के 12वें संस्करण में एक लाख से अधिक धावक भाग लेंगे।
संस्कृति युवा संस्था, एयु बैंक और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन आयोजित की जा रही मैराथन वैश्विक महामारी कारोना के कारण धावकों के स्प्रिट और उत्साह को कम नहीं कर पाई है। एयु बैंक जयपुर मैराथन के मुख्य कार्यकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि सीजन की थीम ‘सेलिब्रेटिंग लव फॉर लाइफ’ के साथ दुनिया भर के धावक एक बार फिर जयपुर के साथ-साथ अपने नियर एंड डिअर वन्स की ओर प्रेम दिखाने के लिए तैयार है।
इसी उत्साह, उमंग और जोश के बीच आज यहां मैराथन मशाल प्रज्ज्वलित कर जयपुरवासियों को क्लीन, फिट और स्मार्ट सिटी का संदेश देने के लिए वर्ल्ड ट्रेड पार्क से जयपुर ग्रेटर मेयर, सौम्या गुर्जर, पूर्व मेयर, ज्योति खंडेलवालय, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा एवं चेयरमैन, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, अनूप बरतरिया द्वारा रवाना की गई। जिसके उपरांत मशाल को मैराथन में भाग लेने वाले युवा धावकों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों पर ले जाया गया।
रामसिंह
वार्ता
image