Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर एवं जोधपुर में शीघ्र शुरू होंगे होम्योपैथिक महाविद्यालय-जूली

जयपुर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने आज विधानसभा में कहा है कि अजमेर एवं जोधपुर में शीघ्र ही होम्योपैथिक महाविद्यालयाें का संचालन शुरू किया जाएगा।
श्री जूली प्रश्नकाल में आयुर्वेद मंत्री की ओर से इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अजमेर होम्योपैथिक महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है तथा जोधपुर में भी शीघ्र ही आवंटन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक महाविद्यालय, अजमेर व जोधपुर के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि भी आवंटित कर दी गई है। नियमानुसार महाविद्यालय शुरू करने से पहले एक साल तक अस्पताल का संचालन होना आवश्यक है इसलिए ओपीडी शुरू कर दी गई है जिसमें 100 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को वांछित सभी जानकारियां विभाग द्वारा भिजवा दी गई है और केन्द्र सरकार के दल के दौरे के पश्चात् महाविद्यालय शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी।
जोरा
वार्ता
image