Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिष्ठान्न की दुकान पर गोली चलाने के आरोपी बदमाश गिरफ्तार

अलवर, 16 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में पुलिस ने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक मिष्ठान भंडार के सेल्समैन पर गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशों को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आज बताया कि 15 फरवरी को भिवाड़ी क्षेत्र में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के सेल्समैन पर अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख रुपये फिरौती की मांग करते हुए देसी पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनेक जानकारियां जुटाई गई ये बदमाश काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे और अपनी गाड़ी को पीछे गली में खड़े कर कर दुकान में प्रवेश किया।
श्री जोशी ने बताया कि बदमाश मिष्ठान भंडार पर कार्यरत सेल्समैन भावेश के पास आए और एक सफेद कागज की पर्ची देकर उसे पढ़ने को कहा। जिसमें लिखा था ‘नरेंद्र गुर्जर नब्बू भोंडसी जेल। 10 लाख रुपए चाहिए वरना कुछ भी हो सकता है।’ सेल्समैन भावेश के पढ़ते ही उनमें से एक लड़के ने अपनी पेंट से कट्टा निकाला और गोली चलाकर कहा कि तेरे सेठ को बता देना वरना कल कुछ भी हो सकता है। इसके बाद वे तीनों भाग गये।
उन्होंने बताया कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया। पुलिस दल ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो एक लड़के की पहचान रवि निवासी सैदपुर भिवाड़ी के रूप में हुई। एक आरोपी की पहचान होने के बाद रवि के घर पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी घर से नदारद मिला। बाद में रवि के अपने दो साथियों के साथ अपनी रिश्तेदारी सगवाडी जिला रेवाड़ी की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस सगवाडी गांव के बाहर पहुंची जहां उसके दो साथियों के साथ सरसों के खेत में छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद घेराबंदी करके तीनों को दबोंच लिया गया।
उन्होंने बताया कि तीनों ने भिवाड़ी के जोधपुर मिष्ठान भंडार पर फायरिंग करने की बात कबूल की। उनकी पहचान भिवाड़ी के सैदपुर गांव निवासी अनिल गुर्जर, रवि दायमा और हरियाणा के बादशाहपुर निवासी नितिन गुर्जर के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है उनके खिलाफ भिवाड़ी में आर्म्स एक्ट और मारपीट के पांच मुकदमे चल रहे हैं।
जैन सुनील
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image