Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह 19 फरवरी को

अलवर, 16 फरवरी (वार्ता) दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह 19 फरवरी को राजस्थान में अलवर छावनी में आयोजित किया जाएगा।
सैन्य प्रवक्ता ने आज बताया कि इस समारोह के दौरान भारतीय सेना के उन वीर सैनानियों को, जिन्होंने शत्रु का सामना करते हुए कर्तव्य के प्रति असीम समर्पण एवं अदम्य साहस प्रदर्शन किया और जिन्होंने शत्रु की अनुपस्थिति में सैन्य सेवा के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव का परिचय दिया पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि समाराेह में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कक्‍लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़, दक्षिण पक्षिमी कमान द्वारा वीरता पदक एवं यूनिटों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 17 व 18 फरवरी को मुख्य समारोह से पहले, अलवर छावनी में माननीय अतिथियों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सैन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थानी लोकनृत्य, लोकसंगीत और सेना के सिम्फ़नि बैंड की प्रस्तुति शामिल है।
जैन सुनील
वार्ता
image