Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बजट और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाएं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश

जयपुर, 16 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए तथा सभी विभाग अपनी बजट घोषणा की प्रगति नियमित रूप से सीएमआईएस पॉर्टल पर अपडेट करें।
श्री आर्य आज शासन सचिवालय में वर्ष 2019-20 से र्वष 2020-21 की बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये यह निर्देश दिये।
श्री आर्य ने वित्त, उद्योग, आयोजना और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि 329 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं जबकि 240 घोषणाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिन योजनाओं को पूर्व में मंजूरी दी जा चुकी है, उनकी समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने उन्हे शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होने अन्य 32 बजट घोषणाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रामसिह
वार्ता
image