Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वृद्धा के पिथ की थैली से तीन सौ पथरियां निकाली

अजमेर, 19 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल में आज एक वयोवृद्ध महिला के पिथ की थैली से 300 पथरियां निकाली गई है जो एक अनूठा मामला है।
हॉस्पिटल के गेस्ट्रो एंड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. एसपी जिंदल ने बताया कि गगवाना गांव की 80 वर्षीया हुसनो को अचानक असहनीय दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लाया गया जहां जांच में पिथ की थैली में पथरी एवं सूजन पाई गई। रोगी की पिथ की थैली आश्चर्यजनक से फूली हुई थी तथा उसमें छोटी एवं बड़ी तकरीबन 300 पथरियां थीं।
उन्होंने बताया सामान्यतः पिथ की थैली में एक या दो से लेकर पच्चीस से तीस पथरियां पाई जाती हैं, लेकिन यह अपनी तरह का मामला पहली बार सामने आया है जिसके तहत वृद्धा का सफल ऑपरेशन करके उसे पथरियों से मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि 300 पथरियां एकसाथ पिथ की थैली में मिलना दुर्लभ मामला है। वह इसका पूरा विवरण अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशन के लिए भेज रहे हैं।
अनुराग सुनील
वार्ता
image