Friday, Mar 29 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में आत्मदाह की चेतावनी देने पर छात्रनेता हिरासत में

अलवर, 20 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर में सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर 20 फरवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी के बाद आज कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि छात्र नेता संदीप ओला ने स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले आंदोलन किया था जिस पर छात्र नेता संदीप ओला के साथ कुछ युवाओं ने अलवर शहर के अलग-अलग स्थानों पर रास्ता जाम किया था जिस पर छात्र नेता संदीप ओला सहित कुछ युवाओं के खिलाफ रास्ता जाम करने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि संदीप ओला ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था जिसमें उसने 20 फरवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिंदा समाधि लेने की धमकी दी। उसी क्रम में संदीप ओला के नेतृत्व में कुछ छात्र जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां आत्मदाह की धमकी दी। तब पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
जैन सुनील
वार्ता
image