Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लूट एवं नकबजनी गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

उदयपुर 20 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस ने आज लूट एवं नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा दो बाल अपचारी ड़िटेन किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के लखमावतों का गुढ़ा निवासी लहर सिंह उम्र 22 वर्ष एवं झाड़ोल तहसील में बाघपुरा निवसी हेमंत चैधरी उर्फ नेपाली एवं घटनाओं से सम्मिलित दो बाल अपचारियों को निरूद्व किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उपरोक्त वारदातों के अतिरिक्त चार अन्य लूट की वारदाते करना भी स्वीकार किया है। अभियुक्त हेमन्त चैधरी के विरूद्व मारपीट एवं चोरी नकबजनी के पांच प्रकरण एवं लहर सिंह के विरूद्व लूट के दो प्रकरण पूर्व के पंजीबद्व है। बाल अपचारी के विरूद्व भी लूट के कुल 02 प्रकरण पूर्व के पंजीबद्व है। आरोपियों ने उदयपुर जिले के झाडोल, नाई, अम्बामाता एवं गोगुन्दा थाना क्षेत्रों में तलवार से हमला कर लूट एवं नकबजनी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया था।
रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image