Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की दो दिवसीय 41 वीं रिजनल काॅन्फ्रेन्स सम्पन्न

उदयपुर 21 फरवरी (वार्ता) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडियाआ ईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष निलेश विक्रमसे ने कहा कि चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट की अब क्लान्ट के साथ-साथ सरकार के प्रति भी जवाबदेही बढी है।
ं पीएनबी हाउसिंग के निदेशक विक्रमसे आज आईसीएआई की सेन्ट्रल इण्डिया रिजनल कोन्सिल द्वारा पहली बार उदयपुर में फिजिकल एवं वर्चुअल रूप में आयोजित की जा रही दो दिवसीय 41 वीं रिजनल वार्षिक काॅन्फे्रेन्स के समापन समारोह में तकनीकी सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गलत बात के लियेे क्लाइन्ट का पक्ष लेना सीए को कानूनी परेशानियों में डाल सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट के हस्ताक्षर की महत्ता सिर्फ टू एण्ड फेयर तक ही नहीं रह गयी है। जैसे ही सीए के हस्ताक्षर किसी डाॅक्यूमेन्ट पर होते है तो यह मान लिया जाता है कि कि सब कुछ कानून के अनुरूप हुआ है, कहीं कोई गडबड़ी नहीं है।
मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि द्वितीय तकनीकी सत्र में मंुबई के इनवेस्टमेन्ट विशेषज्ञ सीए विजय मंत्री ने केपिटल मार्केट के बारें मंें विस्तृत चर्चा करते हुए निवेशक को डेब्ट एवं इक्विटी का का संतुलन बनाकर चलना चाहिये। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय अर्थव्यवस्था का होगा और मार्केट में समझदारी से निवेश किया जायें तो वह लम्बे समय में परमपरागत निवेश के साधन यथा एफडी,पोस्ट अॅाफिस डिपोजिट के मुकाबलें कई गुणा तक रिटर्न दे सकता है।
कॅान्फे्रन्स निदेशक सीए अनिल शाह ने बताया कि अंतिम तकनीकी सत्र में सीए प्रमोद जैन ने केन्द्रीय बजट 2021 की बारीकियों को बताते हुए कहा कि यूं तो बजट में टेक्स प्रावधान में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता है लेकिन गहनता से देखा जायें ऐसे परिवर्तन है जिनकी अव्हलेना भारी पड़ सकती है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image