Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सोमवार को 2312 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

उदयपुर, 22 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में चल रही सेना भर्ती रैली में सोमवार को दो हजार 312 युवाओं ने दौड़ लगाई।
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्व में पंजीकृत तीन हजार 548 अभ्यर्थियों में से दो हजार 312 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल एवं निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को जोधपुर जिले की बाप, लोहावत एवं सेडवा तथा नागौर जिले की जायल तथा नागौर तहसील के अभ्यर्थियों ने सामान्य पद के लिए दौड लगाई। निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात दो बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और चार बजे से दौड़ शुरू हुई।
रामसिंह
वार्ता
image