Friday, Mar 29 2024 | Time 06:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिग-बर्ड डे पर विशेषज्ञों ने की सात स्थानों पर पक्षी गणना

उदयपुर, 22 फरवरी (वार्ता) पक्षियों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कार्यरत डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इण्डिया, वागड़ नेचर क्लब, सोफिया कॉलेज एवं एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में बिग बर्ड डे के मौके पर आज प्रदेश के सात अलग-अलग स्थानों पर पक्षी गणना का कार्य किया गया।
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के उदयपुर प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष फरवरी माह में मनाएं जाने वाले इस ‘बिग बर्ड डे बर्ड काउंट’ के तहत इस बार कई शहरों में पक्षी गणना करते हुए पक्षियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई। यह गणना उदयपुर के सिटी पैलेस परिसर, बांसवाड़ा के श्यामपुरा नेचर पार्क, सागवाड़ा के राजकीय वीर कन्या कालीबाई जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर, डूंगरपुर के पुलिस लाइन, चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी एवं अजमेर के सोफिया कॉलेज एवं एम. डी. एस. यूनिवर्सिटी कैम्पस में की गई।
इस असवर पर उदयपुर सिटी पैलेस में पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा, सेवानिवृत्त डीसीएफ सोहेल मजबूर, विनय दवे, पुष्पा खमेसरा द्वारा 32 प्रजातियों के पक्षियों की गणना की गई। वहीं वागड़ नेचर क्लब के डॉ. कमलेश शर्मा, दिनेश जैन, भरत कंसारा, जुगल बेहरानी, जय शर्मा एवं भुवन शर्मा द्वारा इस मौके पर 28 पक्षियों की प्रजातियों को चेकलिस्ट में दर्ज किया गया।
इस दौरान यहाँ पर बड़ी संख्या में स्थानीय और प्रवासी पक्षियों को देखा गया। अजमेर में डॉ. मृगंका उपाध्याय, डॉ. विवेक शर्मा, दिनकर यादव व हरिश साहू के दल ने सोफिया कॉलेज में 39 प्रजातियों एवं एमडीएम यूनिवर्सिटी में 27 पक्षी प्रजातियां, सागवाड़ा में प्राचार्य भरत पाटीदार, मुकेश पंवार, पंकज स्वर्णकार, वीरेन्द्र गोवाडिया, विमल कलासुआ तथा वेनिका पंवार ने 44 पक्षी प्रजातियां, डूंगरपुर में वीरेन्द्र सिंह बेड़सा, रूपेश भावसार, मुकेश द्विवेदी, डॉ. अर्पित सक्सेना एवं विभास गांधी में 42 पक्षी प्रजातियां तथा चित्तौड़गढ में डॉ. विजय यादव, गौतमसिंह धाकड़ एवं उनकी टीम ने 70 पक्षी प्रजातियों की गणना कर डाटा संग्रह किया।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image