Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय स्तर के उम्मेद पोस्ट ग्रेच्युएट इंस्टीट्यूट आफ मेटरनिटी एण्ड नियोनेटोलोजी की स्थापना की घोषणा

जयपुर 24 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में बच्चों एवं गभर्वती महिलाओं को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उम्मेद अस्पताल परिसर जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर के उम्मेद पोस्ट ग्रेच्युएट इंस्टीट्यूट आफ मेटरनिटी एण्ड नियोनेटोलोजी की स्थापना करने की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में प्रस्तुत वर्ष 2021-22 राज्य बजट में यह घोषणा की। श्री गहलोत ने कहा कि इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जोधपुर में रीजनल कैसर इंस्टीट्यूट की स्थापना भी की जायगी। जिसमें रेडियोथेरेपी, सर्जिकल ओंकोलोजी एवं मेडिकल ओंकोलोजी की सुविधाये विकसित करने के लिए तीस करोड़ रुपए का व्यय करना प्रस्तावित हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों से जुड़े अस्पतालों में जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त 22 एडवांस लाइफ सपोर्ट क्रिटिकल केयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अतिरिक्त जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर तथा झालावाड़ में लगभग 25 करोड रुपए की लागत से ट्रोमा सेंटर विकसित किये जायेंगे।
जोरा
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image