Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


27 और 28 फरवरी को नहीं होगा वैक्सीनेशन

जयपुर 26 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में एक मार्च से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण के इस महाभियान को देखते हुए 27 एवं 28 फरवरी को वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तमशर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग टीकाकरण में नया अध्याय लिखने जा रहा है। इसमें आमजन को लगने वाले टीके की शुरुआत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। मार्च माह में दिशा-निर्देशों के तहत् 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन सभी का टीकाकरण किया जायेगा। इसको देखते हुए 27 व 28 फरवरी को वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नवीन गाईडलाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का पंजीकरण होगा।
रामसिंह
वार्ता
image