Friday, Apr 19 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केरल, महाराष्ट्र से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

झुंझुनू, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में झुंझुरनू के जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे केरल महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करवायें।
श्री खान ने आज कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से राजस्थान में दस्तक दे चुका है। आने वाले समय में जिले में इसको नियंत्रित रखा जा सके इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले व्यक्ति से 72 घंटे पूर्व तक की जारी आरटीपीसीआर लैब की कोविड जांच रिपोर्ट की जांच करें। अगर जांच रिपोर्ट नहीं है तो उसे तुरन्त अपनी जांच करवाने के लिए पाबंद करें और जांच रिपोर्ट नहीं आने तक उसे आईसोलेशन में रहने की सलाह दें।
उन्होंने अनुरोध किया कि इन क्षेत्रों से आने वाले लोग स्वयं आगे आगकर अपनी कोविड 19 की सैम्पलिंग करवायें। उन्होंने कहा कि इसके लिये ग्रामीण स्तर पर सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, एएनएम, स्कूल अध्यापक, सीएलजी मेम्बर, बीट कास्टेबल, सरकारी कार्मिक, ग्राम रक्षित दलों की सहायता ली जा सकती है। जो अपने गांव या आस-पास के क्षेत्र में इन राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे सकें और उन्हें जांच के लिए प्रेरित भी कर सकें।
खान ने चिकित्सा एवं आईटी विभाग के अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण का तीसरा चरण प्रारम्भ होने जा रहा है। इसके लिए तकनीकी, पंजीयन, वैक्सीन, स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक टीका लगवाने से से वंचित रह चुके हैं और वे अब लगवाना चाहते हैं तो अवश्य लगवा लें।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अब बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटने के अभियान में तेजी लाई जाएगी।
सराफ सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image