Friday, Mar 29 2024 | Time 21:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मा शिक्षा बोर्ड़ की प्रायोगिक परीक्षाएं एक से 30 अप्रैल के बीच होगी

अजमेर 02 मार्च (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं एक अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य आयोजित करेगा।
अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड अध्यक्ष प्रो. धर्मपाल जारोली ने बताया कि बोर्ड की वर्ष 2021 की परीक्षाओं के क्रम में प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित होगी जिसमें नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं एक से 30 अप्रैल, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 26 से 30 अप्रैल के मध्य की जाएगी। बोर्ड प्रबंधन द्वारा इन परीक्षाओं के लिए करीब दस हजार बाहय परीक्षकों के नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान प्रायोगिक परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन मंगवाए गए थे। उसी तर्ज पर 2021 के परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन मंगवाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ताकि परिणाम शीघ्र घोषित किए जा सके।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की आम परीक्षाएं छह मई से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image