Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आठ मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच

अलवर, 02 मार्च (वार्ता) राजस्थान में सरपंच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आठ मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।
सरपंच संघ के जयपुर जिले के प्रदेश प्रभारी मेहर सिंह धनखड़ ने आज बताया कि सरपंच संघ ने अपनी 20 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। इसके अलावा अजमेर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिये सभी जिलों के सरपंच संघों ने अलग-अलग प्रभारी बनाकर सभी जिलों में भेजे हैं और सरपंचों को एक होकर आंदोलन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। श्री धनखड़ ने बताया कि सरपंचों के दो मदों के पैसे पंचायतों को नहीं दिये गये हैं, जिससे विकास कार्य रुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में सरकार ने ग्राम पंचायतों को लेकर कहीं भी कोई जिक्र नहीं किया है। पूरे राजस्थान में सभी सरपंचों ने पांच मार्च को सरपंचों की कार्यशाला का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
जैन सुनील
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image