Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्कूल बस में लगी आग, 15 बच्चे बाल बाल बचे

अलवर, 06 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़-धमरेड सड़क मार्ग पर स्थित गोविंदपुरा गांव के समीप आज एक निजी स्कूल की चलती बस में आग लग गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ से करीब 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल या।
एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि धमरेड मार्ग पर एक निजी स्कूल की बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस पर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गये। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना दमकल को दी गई तो दमकल वाहन का पाइप खराब होना बताया गया। इस पर पानी का टैंकर मंगवा कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि मिनी बस में सवार करीब 15 बच्चे थे। बस से बच्चों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग से बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।
जैन सुनील
वार्ता
More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image