Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गांवों, आदिवासी एवं जनजाति क्षेत्रों में सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हों चिकित्सक-मिश्र

जयपुर, 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने परम्परागत चिकित्सा ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान का मेल करते हुए नवीनतम अनुसंधान किए जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि चिकित्सकों को राज्य के पिछड़े क्षेत्रों, गांवों, आदिवासी एवं जनजाति क्षेत्रों में अपनी सेवायें देने के लिए भी प्रतिबद्ध होकर काम करना चाहिए।
श्री मिश्र आज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के छठे आनलाइन दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परम्परागत ज्ञान को पुस्तकों, शास्त्रों से बाहर लाने की जरूरत है और आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार उसे विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रतिभावान चिकित्सकों को देश के भीतर ही उचित चिकित्सकीय एवं शोध परिवेश प्रदान किए जाने के लिए भी गंभीर होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने आधुनिक जीवन शैली, खानपान एवं वातावरण जनित नवीन व्याधियों के निदान, उपचार एवं रोकथाम के लिए भी चिकित्सकों को प्रभावी कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में नवीन विषयों, सम्भावनाओं एवं चुनौतियों पर शोध की अनंत संभावनाएं हैं। इन पर विश्वविद्यालय अपना ध्यान केन्द्रित करे।
श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में चिकित्साकर्मियों ने जिस तरह दिन-रात एक करके गंभीर से गंभीर मरीजों की उचित देखभाल की और यथासंभव ईलाज मुहैया कराया, उसी प्रकार आगे भी वे अपनी निष्ठा, आचरण और संवेदनशीलता से सेवा भावना के उच्च मानदंड स्थापित करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नये स्ट्रेन के फैलाव के मद्देनजर कोरोना प्रोटोेकाॅल का पूरी तरह से पालन किया जाए तथा होली का त्योहार विशेष सावधानी और सतर्कता रखते हुए मनाया जाए।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में आरयूएचएस अस्पताल 1200 बैड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में लोगों के लिए जीवनदायिनी संस्थान साबित हुआ है। 205 आईसीयू बैड सहित कई अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं के चलते संस्थान ने प्रदेश व देश के हजारों मरीजों का महामारी के दौरान सफल इलाज किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान वर्ष 2005 में स्थापना के साथ से ही आमजन के लिए बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image