Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सोना देवी ने किसानों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की

श्रीगंगानगर, 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान में पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने श्रीगंगानगर जिले में तूफान एवं बारिश से किसानों को फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की है।
श्रीमती बावरी ने आज सुबह जयपुर में मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन देकर भीषण तूफान से फसलों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट सरकार को जल्द भिजवाई जाए ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।
उन्होंने मुख्य सचिव से जिला प्रशासन को तूफान से हुए नुकसान का तुरंत आकलन करवा कर सहायता राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश देने का भी आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात और आज तड़के आए भयंकर तूफान से खेतों में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। बड़ी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए। टीन टप्पर उड़ गए जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में एक मकान पर रात को बिजली गिरने से दरारे पड़ जाने का भी समाचार है। पेड़ धराशायी होने से नेशनल हाईवे-62 सहित अनेक मार्गों पर कई घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। तूफान से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
सेठी जोरा
वार्ता
image