Friday, Apr 19 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़ी का सालाना उर्स संपन्न

अजमेर 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में आज पूरी शानौ शौकत और धार्मिक परंपरा के साथ ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़ी का सालाना उर्स बड़े कुल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न हो गया।
सरवाड़ स्थित दरगाह शरीफ में नबी का कुल (बड़ा कुल) में शिरकत करने के लिए अकीदतमंदों का हजूम उमड़ पड़ा। अकीदतमंदों एवं जायरीनों ने दरगाह शरीफ की दीवारों को भी केवड़े, ईत्र, गुलाबजल से धोया जिससे दरगाह का आस्ताना सहित पूरी दरगाह महक उठी। सरवाड़ दरगाह कमेटी, उपखंड प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं संभाले रखी।
उल्लेखनीय है कि ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़ी अजमेर दरगाह शरीफ स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बड़े साहबजादे है और इनके चाहने वाले भी पूरे देश दुनिया में फैले। अजमेर शरीफ आने वाले अधिकांश अकीदतमंद सरवाड़ शरीफ में वर्ष पर्यन्त हाजिरी लगाते है।
अनुराग जोरा
वार्ता
image