Friday, Mar 29 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए नामांकन पत्र दाखिल

जयपुर, 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान की तीन विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) दाखिल नहीं किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को लोक अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आरंभ हो गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि तीन अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।
रामसिंह
वार्ता
image