Friday, Apr 19 2024 | Time 11:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना के नये स्ट्रेन के प्रति सावधान रहने की जरूरत-गहलोत

जयपुर 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि यह अन्य राज्यों में नहीं फैले, इसके लिए सावधानी बरतने एवं जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।
श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन मिले हैं जो चिंताजनक है।विशेषज्ञों के मुताबिक ये नए स्ट्रेन वाले वायरस तेजी से फैलते हैं। ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि
आमजन कोई लापरवाही ना बरतें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस ना फैलें इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की अवधि की आरटी- पीसीआर रिपोर्ट जरूरी की गई है। बिना टेस्ट के आने वाले यात्रियों को 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा।
जोरा
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image