Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में अध्यादेश उल्लंघन पर 6300 का जुर्माना वसूला

जयपुर 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में महामारी अध्यादेश 2020 निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर पिछले 24 घंटों में 57 मामलों में कार्यवाही कर छह हजार तीन सौ रूपये का जुर्माना वसूला वहीं रात्रि में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 175 वाहनो पर कार्यवाही की गई।
पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जयपुर शहर में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 791 मामलों में कार्यवाही कर सात लाख 35 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर लोगो द्वारा थूकने पर छह व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई तथा 1200 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 51 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 5100 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर शहर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक दो लाख 16 हजार 689 मामलों में कार्यवाही की जाकर दो करोड़ 79 लाख 32 हजार तीन सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
रामसिंह
वार्ता
image