Friday, Apr 19 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हनुमानगढ़ डकैती कांड़ मे शामिल सात आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ के आभूषण बरामद

हनुमानगढ़ 26 मार्च वार्ता राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने शहर के मण्णपुरम फाईनेंस में हुई डकैती मे शामिल सात डकैतो को गिरफ्तार कर अभियुक्तों से 1.0390 लाख रूपये नकद, करीब तीन करोड़ रूपये मूल्य का चार किलो 862 ग्राम सोने के आभुषण तथा एक देशी कट्टा मय छह कारतूस, एक एयरगन एवं एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मदन लाल सोनी (26) थाना हनुमानगढ टाउन, पवन कुमार जाट (22) थाना रावतसर, संजय सिंह राजपूत (26) तहसील श्रीमाधोपुर, जिला सीकर, सोनू कुम्हार (21) थाना तलवाडा जिला हनुमानगढ के तथा डिप्टी उर्फ अनमोल मेघवाल (21), भीमसैन उर्फ भीम मेघवाल (21) एवं सुभाष जाट (29) बेहरवाला खुर्द, ऐलनाबाद हरियाणा के रहने वाले है।
गौरतलब है कि गत 15 मार्च की दोपहर टाउन स्थित मण्णपुरम फाईनेंस लिमिटेड कंपनी में घुसे दो नकाबपोश व्यक्ति बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों को हथियारों की नोंक पर धमकाकर कंपनी के सेफ से करीब 6136.87 ग्राम सोने के पैकेट एवं एक लाख 7,951 रूपये नगद लूटकर ले गए।
गिरफ्तार मुल्जिमों ने करीब 350 ग्राम सोने के आभूषणों के डोरे, चीड एवं स्टोन आदि ब्लेड से काटकर जला दिया जाना बताया था इस सम्बन्ध में बेहरवाला खूर्द से सम्बन्धित साक्ष्य भी संकलित किये जा चुके है।
रामसिंह
वार्ता
image