Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अप्रैल से शुरू होंगी सीकर-लोहारू-रेवाड़ी रेलगाड़ियां

झुंझुनूं, 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आगामी अप्रैल में दो रेलगाड़ियों को फिर से शुरू कर इन्हें विशेष सवारी रेलगाड़ी के रुप में चलाया जायेगा।
चिड़ावा रेलवे स्टेशन मास्टर आजाद सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 12 अप्रैल से सीकर-लोहारू (प्रतिदिन) विशेष रेलगाड़ी और 11 अप्रैल से रेवाड़ी-सीकर (प्रतिदिन) विशेष सवारी गाड़ी शुरू करेगा। इन दोनों गाड़ियों की समय सारिणी आ गई है। स्पेशल सवारी गाड़ी रेवाड़ी से रात को 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर देर रात 2 बजकर 52 मिनट पर झुंझुनू पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद सीकर की ओर रवाना हो जाएगी।
इसी तरह सीकर से आते समय गाड़ी रात आठ बजकर 40 मिनट पर सीकर से रवाना होकर रात को 9 बजकर 46 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद गाड़ी आगे रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार दूसरी सीकर- लोहारू स्पेशल गाड़ी सीकर से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 8 बजकर 57 मिनट पर झुंझुनूं पर दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। इसी प्रकार लोहारू से यह गाड़ी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 6 बजकर 32 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी और सीकर के लिए रवाना हो जाएगी।
सराफ जोरा
वार्ता
image