Friday, Apr 19 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बर्खास्त चिकित्सक द्वारा पत्नी एवं बेटे से मारपीट

श्रीगंगानगर 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रिश्वत लेते पकड़े गए और सरकारी सेवा से बर्खास्त एक चिकित्सक द्वारा पत्नी और बेटे से मारपीट करने की घटना सामने आई है।
पुलिस ने पत्नी रशीना कामरा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पति डॉ. सेवासिंह कामरा पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के ड़ा सेवासिंह कामरा ने कल सुबह घर में आकर पुत्र शौर्य कामरा और उसकी पत्नी उससे मारपीट की। पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा है। वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं होने के कारण दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक रशीना ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसके पति का आचरण और चरित्र शुरू से ही गलत रहा है। वह उसे और उसके पुत्र को मरवाने की धमकियां पहले भी देता रहा है और अब भी दे रहा है। शुक्रवार को मारपीट और झगड़े के दौरान सेवासिंह ने उसे मकान खाली कर देने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सक सेवासिंह कामरा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने लगभग 13 वर्ष पहले श्रीकरणपुर में पदस्थापित रहते दो हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अदालत ने उसे दोषी करार दिया लेकिन वह हाईकोर्ट में अपील के विचाराधीन रहते जमानत पर है। उसे सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। रशीना ने विवाह विच्छेद संबंधी याचिका भी अदालत में दायर कर रखी है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image