Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक अप्रेल से होगी शुरू

अजमेर 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश की जनता के लिए घोषित .मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना. के लिए पंजीयन का काम एक अप्रैल 2021 गुरुवार से शुरू होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उक्त योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दिया जाएगा जिसके लिए एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। योजना का लाभ श्रम दिवस एक मई से मिल सकेगा।
सूत्रों के अनुसार इस चिरंजीवी योजना के लिए एक से दस अप्रैल तक हर ग्राम पंचायत में भी विशेष पंजीयन शिविर लगाएं जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पंजीकृत व्यक्ति का कैशलेस इलाज किया जा सकेगा और इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार लाभ ले सकेंगे। सरकार ने अन्य परिवारों को सुविधा देने के लिए भी 850 रुपये प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ने का रास्ता खुला रखा है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image