Friday, Apr 19 2024 | Time 07:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ऊँटों के बालों एवं प्राकृतिक रेशों के मूल्य संवर्धन के लिए एमओयू

बीकानेर, 30 मार्च (वार्ता) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ आर्तबंधु साहू ने सीएसडब्लयुआरआई अविकानगर में त्रिपक्षीय समझौते (एमओयू) ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह त्रिपक्षीय एमओयू भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर, भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता एवं भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर के तीनों संस्थानों के निदेशकों क्रमशः डॉ आर्तबंधु साहू, डॉ डी बी शाक्यवार एवं डॉ अरुण कुमार तोमर के मध्य किया गया।
इस महत्वपूर्ण एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केन्द्र निदेशक डॉ साहू ने कहा कि तीनों संस्थान उष्ट्र सहित अन्य पशुओं एवं पौधों के संसाधनों से मिलने वाले प्राकृतिक रेशों की उपयोगिता तलाशने एवं इनके मूल्य संवर्धन हेतु समन्वित रुप से अनुसन्धान कार्यों को बढ़ावा देंगे।
उन्होंने कहा कि इसे एक सफल शुरूआत कही जा सकती है तथा तीनों संस्थान रेशों के सम्मिश्रण, उत्पाद बनाने, कृषि वस्त्र और केरातिन निष्कर्षण, नैनोपार्टिकल अनुप्रयोग, सम्मिश्रण और प्राकृतिक रेशों के मूल्यसंवर्धन के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे साथ ही इससे वस्त्रों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कृषि-व्यवसाय विकास के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में सहयोग मिलेगा तथा रोजगार के अवसर खुलेंगे और पशुपालकों, किसानों एवं हित-धारकों को लाभ मिल सकेगा।
संजय रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image