Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

जयपुर 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में आगामी सत्रह अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार मंगलवार नामांकन की आखिरी तारीख थी और उपचुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए।
इनमें सर्वाधिक भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा सीट के लिए 21 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन पत्र भरे। राजसमंद उपचुनाव के लिए 17 प्रत्याशियों ने 24 पर्चे दाखिल किए जबकि चूरु जिले के सुजानगढ़ सीट के लिए 15 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र भरे।
उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया गत 23 मार्च को शुरू हुई थी और 27 से 29 मार्च तक अवकाश के कारण इन दिनों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका। नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को ही सबसे अधिक नामांकन पत्र भरे गए। आज ही कांग्रेस, भाजपा एवं रालोपा के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकनों की संवीक्षा 31 मार्च को होगी जबकि तीन अप्रैल को नाम वापस लिया जा सकेगा।
जोरा
वार्ता
image