Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 665 नये मामले

जयपुर 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 665 नये मामले सामने आने के बाद आज इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 32 हजार 243 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक जोधपुर में 141 नये मामलो जोधपुर में सामने आये है। इसके अलावा राजधानी जयपुर में जयपुर में 74, डूंगरपुर में 64, कोटा में 61, उदयपुर में 53, भीलवाड़ा में 37, सिरोही में 27, सीकर में 23, सवाईमाधोपुर में 21, बारां में 20, अलवर-बांसवाड़ा में 18-18, गंगानगर-नागौर में 15-15 नये संक्रमित शामिल हैं।
इसी प्रकार चित्तौडगढ में 14, झालावाड में 10, अलवर मं तीन, बाड़मेर में सात, भरतपुर में 12, बीकानेर में नौ, बूंदी में छह, जैसलमेर में दो, झुझंुने में तीन, पाली में छह, प्रतापगढ में चार टोंक एवं धौलापुर मेंएक-एक नया मामला सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों संख्या बढकर 8155 हो गई है। राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2,813 लोगों की मौत हो चुकी है।
रामसिंह
वार्ता
image