Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भरतपुर संभाग में एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक खेतों में आगजनी

भरतपुर 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर संभाग में पिछले एक सप्ताह में खेतों में से निकल रही बिजली की लाइनों की चिंगारियों से दो दर्जन से अधिक खेतों में फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह भी धौलपुर उपखंड के ओदी गांव में बिजली के तारों की चंगारी में करीब एक बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजर रही इन लाइनों के तार ढीले होने के कारण आपस में टकराने से चिंगारी निकलकर गिरने से सूखी फसल जल्द आग पकड़ लेती हैं। बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में दमकल गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंचती। हल्के के पटवारी को फोन कर इस बारे में बताने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
गुप्ता जोरा
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image