Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जम्मू तवी-अजमेर-जम्मू तवी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा संचालन अवधि में विस्तार

जयपुर 31 मार्च (वार्ता) रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू तवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मू तवी से आगामी 30 जून तक तथा अजमेर से एक जुलाई तक विस्तार किया गया है।
श्री गौड़ ने बताया कि इस रेलसेवा की समय-सारणी एवं ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उदयपुर-शलीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 09660, उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा शहडोल स्टेशन पर अपने पूर्व समय 17.20 बजे के स्थान पर अब 18.20 बजे आगमन कर 17.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.25 बजे प्रस्थान करेगी।
जोरा
वार्ता
image