Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीएमएचओ भवन एक करोड़ 13 लाख में नीलाम

भरतपुर 01 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर में अदालत के आदेशों के बाद गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय स्वास्थ्य भवन को खुली बोली के जरिये एक करोड़ 13 लाख रुपयो में नीलाम कर दिया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के सेल अमीन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा विभाग में खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात रहे भगवान सिंह की सितम्बर 2014 में हुई सेवानिवृत्ति के बाद विभाग ने उन्हें प्राप्त होने बाली राशि मे से 90 हजार की राशि अनुचित आरोप लगाते हुए काट ली।
विभाग द्वारा की गई इस कटौती के खिलाफ भगवान सिंह ने अदालत में दावा दायर किया जिसमें अदालत ने बिभाग की कार्यवाही को अनुचित मानते सेवानिवृत्त कर्मचारी को काटी गई राशि का ब्याज सहित भुगतान करने का आदेश पारित किया लेकिन बिभाग ने जब अदालत के आदेशों की अनसुनी कर दी तो मार्च 2020 में अदालत के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय को कुर्क कर लिया था।
रामसिंह
वार्ता
image