Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चूरु पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल

बीकानेर, 03 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रवाना की गयी स्वर्णिम विजय मशाल शनिवार को चूरु पहुंची।
बीकानेर से सेना की रणबाँकुरा डिविजन की ओर से स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा एक्स सर्विस्मेन कैंटीन चूरु से शहीद स्मारक से होते हुवे केंद्रीय विद्यालय तक पहुंची। शहीद स्मारक चूरु पर सेवानिवृत्त आर्मी अफसर कर्नल भीम सिंह शेखावत ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया। वहीं केंद्रीय विद्यालय में 1971 में शहीद हुवे जवानों एवं अधिकारियों के बलिदान की गाथा के बारे में बताया। साथ ही वीर शहीदों की वीरांगना व पूर्व सैनिकों को शाल देकर सम्मानित किया गया।
सेना अधिकारियों ने इस अवसर पर इस भूमि को नमन् करते हुए बताया कि चूरु की भूमि ने कई वीर सपूतों को जन्म दिया है। जिन्होंने सदैव मातृभूमि की रक्षा को अपना परम दायित्व समझा और अवसर मिलने पर युद्ध कौशल और साहस का परिचय देकर राजस्थान का नाम रोशन किया।
संजय रामसिंह
वार्ता
image