Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर शहर में सर्किलों को छोटा करने की योजना का विरोध

अजमेर 04 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों को चैड़ा करने के लिए शहर के 32 सर्किलों को छोटा अथवा बिल्कुल हटाने को लेकर सरकारी कार्यवाही की योजना का व्यापक विरोध शुरू हो गया है।
जिला वैश्य महासम्मेलन में आज एक आपात बैठक कर स्थानीय सूचना केंद्र के नजदीकी अग्रसेन सर्किल को यथावत रखने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कालीचरण खंडेलवाल ने जिला प्रशासन से अग्रसेन सर्किल को यथावत रखने की मांग की और कहा कि अजमेर अग्रसेन सर्किल एकमात्र ऐसा सर्किल है जहां अग्रवाल समाज के भगवान अग्रसेन की मूर्ति स्थापित है। समाज किसी भी स्थिति में मूर्ति अथवा सर्किल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा।
बैठक में अग्रसेन सर्किल बचाव संघर्ष समिति का गठन भी कर दिया गया जिसमें करीब बीस वर्ष पुराने इस सर्किल को नहीं हटाने देने की मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में अजमेर के दोनों विधायकों वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल तथा महापौर बृजलाल हाडा ने भी प्रशासन से मांग की है कि आम सहमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।
इधर, स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने कहा कि सड़कों को चैड़ा करने के लिए सर्किलों को छोटा करना और कुछ को पूरी तरह हटाया जाना जरूरी है लेकिन किसी चैराहे की मूर्ति को वैकल्पिक स्थान पर स्थापित किया जाएगा ताकि किसी समाज की भावनाएं आहत न हो।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत अग्रसेन सर्किल के अलावा अंबेडकर सर्किल, महावीर सर्किल जैसे प्रमुख चैराहो को भी परिवर्तित किया जाना है। कुछ मंदिरों को भी शिफ्ट करना प्रस्तावित है जो स्मार्ट सिटी सौंदर्यीकरण में रोड़ा बने हुए हैं।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image