Friday, Apr 19 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौड़गढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, निषेधाज्ञा लागू

चित्तौड़गढ़ 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए निषेधाज्ञा लागू करने के साथ प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के मंगलवाड़ कस्बे में आज एक साथ 45 नये मामले सामने आए।
जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि जिले में विशेषकर चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं रावतभाटा में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने की लिए आज से ही निषेधाज्ञा लागू कर गाइडलाइन व शर्तो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्घ सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि धार्मिक संतों के साथ व्यापार मंडलों व अन्य संगठनों की बैठकें कर गाइडलाइन के निर्देशों की पालना में सहयोग मांगा है। साथ ही सेम्पलिंग को 30 प्रतिशत बढ़ा प्रतिदिन 1300 का लक्ष्य रखा है, संस्थागत क्वारंटीन के लिए पूर्ववत व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिये है, सरकारी व निजी चिकित्सालयों में बेड रिजर्व रखने के साथ ही गत वर्ष ग्राम स्तर पर बनाई गई समितियों को सक्रिय किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया लोगों से भीड़ एकत्र करने वाले कार्यक्रम की सूचना देने का कहते हुए बताया कि गत वर्ष महामारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने पर लोगों के साथ सख्ती बरतनी पड़ी और 51 हजार 312 कार्रवाई कर 61 लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूलने के साथ 345 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गत 10 दिनों से जिले में और उपरोक्त तीन नगरीय सीमाओं में कोरोना की रफ्तार 40 से सौ प्रतिशत बढ़ना प्रशासनिक चिंता का कारण बन गया है।
व्यास रामसिंह
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image