Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर नगर निगम क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू रात दस से सुबह पांच बजे तक

अजमेर 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्पष्ट किया है कि अजमेर नगर निगम क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू रात दस से सुबह पांच बजे तक रखा गया है जबकि दुकानें बंद करने का सिलसिला नौ बजे का रहेगा ताकि सभी लोग दस बजे पूर्व अपने अपने घर तक सहजता से पहुंच सकें।
श्री राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुसार रात आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने के अधिकार प्रदान किए है लेकिन फिलहाल अजमेर में कर्फ्यू का समय यथावत दस से पांच रहेगा। आज सोशल मीडिया पर सुबह से ही अजमेर में आठ से छह बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने की पोस्ट जनता में भ्रम पैदा कर रही थी जिसको लेकर जिला कलेक्टर से मीडिया ने स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था। कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक पोस्ट पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
उधर अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर डिग्गी बाजार, मदार गेट क्षेत्र की दुकानों तथा वैशाली नगर के एक मॉल की दो दुकानों को सीज भी किया गया है।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image