Friday, Mar 29 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शम्भु पुजारी के शव को लेकर धरने पर बैठे भाजपा नेता

जयपुर 08 अप्रैल(वार्ता) राजस्थान में दौसा जिले के महुआ में एक पुजारी की मौत के
छह दिन बाद शव सिविल लाईन फाटक के पास रखकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओ के
साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की वार्ता विफल रही।
सांसद रामशरण बोहरा डा़ किरोडी लाल मीणा पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी विधायक अशोक
लाहोटी सहित भाजपा के सेंकडों कार्यकर्ताओं ने आज पुजारी शम्भु के शव के साथ प्रदर्शन किया ।
बाद में राज्य सरकार ने श्री चौधरी को भाजपा नेताओं के साथ बातचीत के लिये अधिकृत किया।
बातचीत विफल रहने के बाद भाजपा नेता शव के साथ सिविल लाईन फाटक पर जमे हुये है।
डा़मीणा ने मांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन जारी रखने की घोषणा की है।
भाजपा नेता स्थानीय प्रशासन को हटाकर मामले की जांच कराने पर जोर दे रहे थे लेकिन
श्री चौधरी ने इस पर सहमति नहीं दी।
सूत्रों ने बताया कि मंदिर माफी की जमीन की कथित रूप से फर्जी रजिस्ट्री होने पर सदमे से
शम्भु पुजारी की मौत हाे गई तथा शव काे लेकर डा़ किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिनों से
महूआ पर धरने पर बैठे हुये थे। वह रात को शव लेकर जयपुर आ गये। भाजपा नेता मंदिर माफी
की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग भी कर रहे है।
पारीक अशोक
वार्ता
image