Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तहसील कार्यालय का कैशियर एक हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज तहसील कार्यालय में कैशियर दिनेश प्रसार को जमा राशि लौटाने की एवज में एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के श्रीगंगानगर में चैकी के प्रभारी उपअधीक्षक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि दिनेश प्रसाद को परिवादी इंदरसिंह निवासी चक 18-जीजी गोबिंदपुरा से उसके द्वारा जमा करवाई हुई राशि को वापस करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इंदरसिंह का कृषि भूमि में आने जाने के लिए रास्ते का विवाद चल रहा है। इस विवाद में उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा इंदरसिंह के पक्ष में निर्णय दिया गया था।
निर्णय के मुताबिक इंदरसिंह को आदेशित किया गया कि वह अपने खेत में आने जाने के लिए दो बिस्वा के रास्ते के लिए 38 हजार 425 की राशि तहसील कार्यालय में जमा करवाएं जो कि उसने 11 मार्च 2015 को जमा करवा दी। डीएसपी के अनुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय न्यायालय के इस निर्णय के विरुद्ध दूसरे पक्ष ने राजस्व अपील न्यायालय में याचिका दायर कर दी।
राजस्व अपील अधिकारी ने उपखंड अधिकारी द्वारा इंदरसिंह के पक्ष में दिए हुए निर्णय को खारिज कर दिया। तब इंदरसिंह ने तहसील कार्यालय में जमा करवाई राशि वापस लेने के लिए आवेदन किया। उसके द्वारा वर्ष 2019 में किए गए आवेदन पर पिछले वर्ष तहसीलदार ने आदेश जारी कर दिए, लेकिन आरोपी कैशियर दिनेश प्रसाद ने आदेश की पालना नहीं की। दिनेश प्रसाद को तहसील कार्यालय में कैशियर का काम सौंपा हुआ था। वह लगभग एक वर्ष से इंदरसिंह को राशि वापस करने के लिए चक्कर कटवा रहा था। परिवादी ने कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि यह राशि वापस करने की एवज में दिनेशप्रसाद परिवादी से एक हजार रुपए पहले ले चुका था। वह एक हजार की और मांग कर रहा था। तंग आकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर दी।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image