Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना लहर की रोकथाम के लिए समझाइश के साथ सख्ती बरतें-पहाड़िया

अलवर 10 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर के जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर की रोकथाम के लिए समझाइश के साथ सख्ती बरतें।
जिला कलक्टर पहाडिया ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गंभीर है। सरकार के द्वारा जारी निर्देशों की पालना अक्षरशरू सुनिश्चित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर ज्यादा घातक है अतरू जिले के निवासियों को इसके संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाए जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्काउट एवं गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जागरूक नागरिकों का भी सहयोग लेवे।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कोरोना प्रॉटोकॉल के तहत मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के चालान संयुक्त टीम द्वारा कांटना सुनिश्चित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन दुकानों एवं संस्थाओं में कोविड प्रॉटोकॉल की पालना नहीं होनी पाई जाए उनकी वीडियोग्राफी कर उन्हें सीज करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये तक का हेल्थ कवर प्रदान करती है।
रामसिंह
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image