Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शाहर के अंदरूनी क्षेत्रों का किया दौरा

उदयपुर, 10 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में कोरोना प्रोटोकॉल एवं निषेधाज्ञा के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने उदयपुर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा किया।
दोनों अधिकारियों ने गुलाबबाग, जगदीष चैक, तीज का चैक, घंटाघर, बड़ा बाजार, धानमण्डी, शोभागपुराआरके सर्कल, सुखाडिया सर्कल आदि क्षेत्रों का दौरा कर नाइट कर्फ्यू के प्रावधानों के तहत 6 बजे बाजार बंद होने की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित हो और इसका उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कलक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों सहित सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूक रहे, सतर्कता बरते और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे।
रामसिंह
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image